नगर निगम अध्यक्ष की अनोखी पहल, करदाताओं के घर पीले चावल देकर टैक्स भुगतान करने की अपील की
बुरहानपुर। नगर की जनता पर नगर निगम की करोड़ों की राजस्व वसूली बकाया है, जिस पर नगर निगम अध्यक्ष अनिता यादव ने टैक्स भुगतान को बढ़ावा देने का बीड़ा (Burhanpur Nigam President Unique initiative) उठाया है. दरअसल आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक राजस्व वसूली होने के लिए घर-घर पीले चावल बांटे और लोक अदालत में कर जमा करने का आग्रह किया. मीडिया से चर्चा के दौरान निगम अध्यक्ष अनिता अमर यादव ने बताया कि ''निगम का करीब 8 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली होना बाकी है, इसलिए लोक अदालत में टैक्स जमा कर 100 प्रतिशत अधिभार में मिल रही छूट का फायदा उठाएं, जिससे निगम की आय में वृद्धि होने के साथ ही शहर का विकास हो सके''.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST