Narottaam Mishra in Burhanpur बंदूक लूट मामले में DFO को किया तलब, कानून व्यवस्थाओं का लिया जायजा - mp hindi news
बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार को बुरहानपुर जिले के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे (Narottaam Mishra Visit Burhanpur). नरोत्तम मिश्रा दोपहर दो बजे कामायनी एक्सप्रेस से बुरहानपुर पहुंचे, यहां से रेस्ट हाउस आए, इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम में समीक्षा बैठक ली. जिले की कानून व्यवस्थाओं का लिया जायजा लिया और अधिकारियों से चर्चा की. गृहमंत्री ने जिले में लगे सीसीटीवी कैमरों को सराहनीय बताया, वहीं ग्राम बाकडी में हुई लूट को लेकर डीएफओ को किया तलब. मीडिया से चर्चा के दौरान गृह मंत्री ने कहा कि ''जन भागीदारी से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है, वह सराहनीय कार्य है, जिससे शहर में अपराधों पर काबू पाया जा रहा है. साथ ही कई मामलों का खुलासा भी इन्हीं के माध्यम से हो रहा है. वहीं ग्राम बाकड़ी में हुई लूट की घटना पर डीएफओ को तलब किया और मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही''.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST