Mock Drill मॉकड्रिल में बड़ी लापरवाही, बिना PPE किट और बिना ग्लब्स के नजर आए स्वास्थ्य अधिकारी - Burhanpur Health Department
बुरहानपुर/सतना। प्रदेश सरकार के निर्देश पर मंगलवार को आक्सीजन प्लांट सहित अन्य व्यवस्थाओं की स्थिति जानने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने माकड्रिल की. यह माकड्रिल सुबह नौ बजे होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे सुबह 11 बजे किया गया. सीएमएचओ डॉ. राजेश सिसोदिया, आरएमओ डा. भूपेंद्र गौर सहित अन्य कर्मचारी सबसे पहले जिला अस्पताल परिसर में स्थापित लिक्विड आक्सीजन प्लांट में पहुंचे. यहां उन्होंने प्लांट के प्रेशर व अन्य चीजों की जांच की. इसके बाद कोविड वार्ड, आईसीयू सहित अन्य वार्डों में आक्सीजन सप्लाई का निरीक्षण किया. सीएमएचओ डॉ. राजेश सिसोदिया ने बताया कि बेड तक पर्याप्त प्रेशर के साथ आक्सीजन पहुंच रही है. इसकी सप्लाई में कहीं कोई दिक्कत नजर नहीं आई है. इधर सतना के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एलके तिवारी ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा पूरे देश में मॉक ड्रिल की जा रही, पूरे देश भर में अचानक कोविड-19 के नए वैरिएंट के केस बढ़ रहे हैं. इसी आशंका को देखते हुए अपने देश में भी तैयारी की जा रही है. जिसके तहत आज सतना जिला अस्पताल में भी डेमोंसट्रेशन करके पेशेंट को देख रहे हैं कि यदि कोई नया केस आता है तो हमारी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें और लोगों को सेवा दे सकें.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST