बाजार में गेहूं के मिल रहे ज्यादा दाम, खरीदी केंद्र में पसरा सन्नाटा - burhanpur news hindi
बुरहानपुर। जिले की मंडी में समर्थन मूल्य पर चना और गेहूं खरीदी शुरू हुए दस दिन हो चुके हैं, लेकिन कई खरीदी केंद्रों में अब तक खाता नहीं खुल सका है. खरीदी केंद्रों में किसान उपज लेकर नहीं पहुंच रहे हैं. इससे रेणुका मंडी के 2 खरीदी केंद्रों सहित अन्य खरीदी केंद्रों में काम करने वाले हम्माल बेरोजगार हो गए हैं. बताया जा रहा है कि, किसानों को बाजार में गेहूं का दाम ज्यादा मिलने के कारण किसान बाजार में व्यापारियों को बेच रहे हैं. सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2,125 रुपये तय किया है. जबकि व्यापारी यही गेहूं 22 से 23 सौ रुपये प्रति क्विंटल में खरीद रहे हैं. इसके चलते किसान खरीदी केंद्रों पर नहीं पहुंच रहे. गेहूं विक्रय के लिए जिले के 886 किसानों ने पंजीयन कराया है, जबकि चना विक्रय के लिए 4,929 किसानों ने पंजीयन कराया है. हम्मालों और खरीदी केंद्र के कर्मचारियों का कहना है कि गेहूं के साथ चने की आवक भी कम है. बता दें कि बीच में बारिश होने से गेहूं में नमी आ गई थी. इसके चलते सरकार ने समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की तारीख 25 मार्च से बढ़ा कर 1 अप्रैल कर दी थी. गेहूं खरीदी के लिए खरीदी केंद्र 1 अप्रैल से खुल तो रहे हैं, लेकिन इनमें सन्नाटा पसरा हुआ है.