बुरहानपुर में बौद्ध समाज की अनूठी पहल, झांसी की रानी के रूप में घोड़ी पर बैठाकर निकाली दुल्हन की बारात - बुरहानपुर में घोड़ी पर सवार दुल्हन
बुरहानपुर। शहर में बौद्ध समाज निकम परिवार ने एक अनूठी मिसाल पेश की है. बेटा-बेटी में भेद नहीं करने का संदेश देने के लिए दुल्हन को घोड़ी पर बैठाकर बारात निकाली गई. परिजनों का कहना है कि "परिवार में सभी की इच्छा थी कि दूल्हे की तरह दुल्हन भी घोड़ी पर सवार होकर बारात में निकले. इसी वजह से उन्होंने अपनी बेटी की बारात दूल्हे के साथ घोड़ी पर बैठाकर निकाली." इसका वीडियो सामने आया है, जहां दूल्हा-दुल्हन एक साथ अलग-अलग घोड़ी पर सवार होकर बारातियों के साथ जा रहे हैं. दुल्हन झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के रूप में सजकर घोड़ी पर सवार हुई और हाथों में उसके तलवार भी थी. निकम परिवार की इस पहल की शहरवासियों ने सराहना की. बारात डाकवाड़ी से निकलकर बड़ा पोस्ट ऑफिस होते हुए शनवारा स्थित धर्मशाला पहुंची. बारातियों सहित दूल्हा और दुल्हन भी डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए.