पानी की तलाश में निकला सांड 50 फीट गहरे कुएं में गिरा, क्रेन की मदद से रेस्क्यू - क्रेन की मदद से शिवपुरी के सांड को रेस्क्यू
शिवपुरी। कोलारस विधानसभा के लुकवासा में बरसों से खुले पड़े कुएं में रात के अंधेरे में एक आवारा सांड गिर गया. सांड रात भर चिल्लाता रहा जिसके बाद सुबह बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने क्रेन की मदद से सांड को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. बजरंग दल कार्यकर्ता लल्ला रघुवंशी ने बताया कि कुएं में रात करीब 12 बजे दौरान पानी की तलाश में आया सांड अंधेरा होने के चलते कुएं में जा गिरा. सांड रातभर चिल्लता रहा सुबह पड़ोसियों ने जानकारी दी जिसके बाद टीम के साथ मौके पर पहुंचकर तत्काल क्रेन के जरिए रेस्क्यू चालू किया गया. 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर सांड को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाल लिया गया. बाहर निकलते ही सांड चंपत हो गया. आए दिन खुले बोरबेल और कुएं, बाबड़ी में लोग गिरने से मौत हो रही है. हालांकि कुछ समय पहले ही सरकार ने खुले बोरवेल को ढकने के निर्देश दिए थे.