मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सीहोर में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

ETV Bharat / videos

सीहोर के बुधनी भेरूंदा में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ, कार्तिकेय ने कहा- खेल की भावना से खेलेॉ - सीहोर में कबड्डी प्रतियोगिता

By

Published : Jul 6, 2023, 6:51 PM IST

सीहोर: बुधनी भेरूंदा में गुरुवार को कबड्डी प्रतियोगिता के महाकुंभ का शुभारंभ किया गया. कार्तिकेय चौहान ने कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया है. पूर्व में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय चौहान के नेतृत्व में बुधनी विधानसभा क्षेत्र में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हर साल किया जाता रहा है. बड़े स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर मौका देने का प्रयास खेल प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा है. प्रतियोगिता में बुधनी विधानसभा क्षेत्र की 50 कबड्डी टीमें भाग लेंगी. इसमें 28 टीमें लड़कों की हैं और 18 टीमें बालिकाओं की हैं. चार टीमों में जनप्रतिनिधि, प्रशासन और पत्रकारों की टीम है. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहावन के बेटे कार्तिकेय चौहान ने कहा कि इस कबड्डी प्रतियोगिता (Kabaddi Competition In Sehore) में सात हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया. इसमें 28 टीमें युवाओं की बनाई गई है. चार टीम बीजेपी कार्यकर्ता, पुलिस, प्रशासन और पत्रकारों  के लिए रखा है. सभी लोग खेल की भावना से भाग लें. अब समय आ गया है कि कबड्डी के माध्यम से लोगों को मैसेज देना चाहता हूं. हमारे देश की संस्कृति की पहचान करें. अन्य खेलों की तहर कबड्डी को उत्साह के साथ खेलें. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details