Jubin Nautiyal Mahakaleshwar Temple: बॉलीवुड के मशहूर गायक जुबिन नौटियाल ने भगवान महाकाल की भस्मआरती के किए दर्शन - Jubin Nautiyal Bhasma Aarti
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में प्रातः काल होने वाली भगवान महाकाल की भस्म आरती में सम्मिलित होने के लिए प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल पहुंचे. उन्होंने गुरुवार को भगवान महाकाल के दर्शन किए थे. इसके बाद रात्रि विश्राम के बाद वह प्रातःकाल भस्म आरती में शामिल होने पहुंचे. बता दें कि विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में रोजाना प्रातःकाल होने वाली भगवान महाकाल की भस्म आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होने पहुंचते हैं. सावन के महीने में आम श्रद्धालुओं के साथ-साथ वीआइपीओ का भी तांता लगा हुआ है. सिंगर जुबिन नौटियाल ने भस्म आरती में सम्मिलित होकर भगवान महाकाल की भस्म आरती के दर्शन लाभ लिए. जुबिन ने नंदी हॉल में बैठकर भस्मारती देखी और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. नौटियाल ने कहा कि भगवान महाकाल के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. पूरी महाकाल मंदिर समिति को धन्यवाद.