मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सांची विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन

ETV Bharat / videos

लाडली बहना योजना से बदली तकदीर! सांची विधानसभा में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर हुई सरकार की योजनाओं की तारीफें - mp election 2023

By

Published : Jul 30, 2023, 9:07 PM IST

रायसेन।आज सांची विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन श्री राम परिसर में आयोजित किया गया, इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अभय प्रताप सिंह मौजूद रहे तो वहीं विशेष अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी हुए शामिल. इस सम्मेलन में अभय प्रताप सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार की योजनाओं का जमकर गुणगान करते हुए कहा कि "लाडली बहना योजना ने प्रदेश की बहनों की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल दी है." वहीं इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने कहा कि "अगर शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री चौथी बार नहीं बनते, तो शायद लाडली बहना योजना की शुरुआत ही नहीं हो पाती. मध्य प्रदेश की दिशा और दशा बदलने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही हैं, जिन्होंने हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा है और इसका उत्साह कार्यकर्ताओं में देखने को मिल रहा है. समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रहती है." कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत के अध्यक्ष यशवंत मीणा, जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित विधानसभा के सभी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details