VD Sharma Visit Chhindwara: कमलनाथ के गढ़ में गरजे VD शर्मा, ईंट का जवाब पत्थर से देंगे, महंगाई के मुद्दे पर साधी चुप्पी - छिंदवाड़ा बूथ शक्तिकरण केंद्र
छिंदवाड़ा।मध्य प्रदेश में इस साल चुनाव होने जा रहे हैं. इसको लेकर भाजपा ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिलों को नई-नई सौगातें दी जा रही हैं. पार्टी के नेता गांव-गांव जाकर लोगों और अपने कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. इसी सिलसिले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एक दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे (VD Sharma visit Chhindwara). गुरैया में बूथ शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि ''अगर कोई भी हमारे कार्यकर्ताओं को धमकाएगा या हाथ लगाएगा तो ईंट का जवाब पत्थर से देंगे''. वीडी शर्मा ने कांग्रेस द्वारा भावी सीएम कमलनाथ को बताने जाने के मुद्दे पर चुटकी लेते हुए कहा कि ''मुंगेरीलाल के सपने कोई भी देख सकता है, इसमें हमारा क्या जाता है''. कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में झूठ बोलने का रिकॉर्ड बनाया है. आज इन्हें सुनने वाला कोई नहीं है. वहीं ईटीवी भारत ने लगातार बढ़ रही महंगाई के मुद्दे को लेकर जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से सवाल पूछा तो वह चुप्पी साधते हुए वहां से निकल गए.