भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने वोट डाला, दावा- प्रचंड बहुमत से बन रही है बीजेपी की सरकार - मध्यप्रदेश न्यूज
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 17, 2023, 11:02 PM IST
|Updated : Nov 18, 2023, 2:33 PM IST
ग्वालियर।शहर में मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर वोट डाला. भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बात करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में मैंने अपना वोट डाल दिया है. लोगों से भी अपील की है कि सबसे पहले वह वोट डालें उसके पास वह जलपान ग्रहण करें. इसके अलावा भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा है कि अबकी बार कांग्रेस अपनी गुटवरी से लड़ रही है और भाजपा अपने 20 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रही है. मध्य प्रदेश की जनता ने और लाडली बहनों ने मन बना लिया है कि अबकी बार फिर मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत से बीजेपी जीतकर आएगी. वही, साल 2018 में बीजेपी को यहां से हार मिली इसको लेकर आशीष अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने 2018 में जो वातावरण पैदा किया था. वह 2020 में ही धराशाई हो गया मध्य प्रदेश की जनता जानती है कि भ्रष्टाचारियों को मध्य प्रदेश में जगह नहीं दी जाएगी.