मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ग्वालियर विकास यात्रा में दिखाए काले झंडे

ETV Bharat / videos

BJP MP Vikas Yatra: रहवासियों ने नेताओं को दिखाया काला झंडा, सड़क, सीवर और पानी की समस्या से जूझ रहे लोग

By

Published : Feb 25, 2023, 4:44 PM IST

ग्वालियर।एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अपनी उपलब्धियों की विकास यात्रा निकाल रही है, वही लोग अपनी बुनियादी समस्याओं को लेकर सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को लोगों के स्थानीय विरोध का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को सात सौ से ज्यादा परिवारों की बसाहट वाली विंडसर हिल्स में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को विंडसर हिल्स में रहने वाले लोगों ने सड़क सीवर और पानी जैसी समस्याओं को लेकर उन्हें काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जताया. विकास यात्रा के दौरान कई स्थानों से विरोध की तस्वीरें आ रहीं हैं. जिनमें भाजपा नेताओं को परेशान होते हुए देखा जा रहा है. ऐसी ही एक तस्वीर ग्वालियर से सामने आई है. इसमें बीज निगम अध्यक्ष और सिंधिया समर्थक भाजपा नेता मुन्नालाल गोयल जब अपने साथियों के साथ विंडसर हिल्स में सरकार के विकास कार्य गिनाने पहुंचे तो आम आदमी पार्टी नेता रुचि राय गुप्ता ने स्थानीय रहवासियों के साथ काले झंडे दिखा कर अपना विरोध दर्ज कराया. रुचि विंडसर हिल की रखरखाव संस्था से भी जुड़ी हैं, लिहाजा उनका आरोप है कि यह विकास यात्रा नहीं विनाश यात्रा है. यहां गढ्डों में सड़के हैं और अमृत योजना की पाईप लाईन भी अभी तक नहीं डाली गई है. ऐसे में न सरकार उनकी सुनती है और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि. हालांकि इस दौरान नाराज लोगों ने विकास यात्रा में शामिल भाजपा नेताओं को एक ज्ञापन भी सौंपा है साथ ही चेतावनी दी है अगर विकास नहीं तो वोट नहीं. यानी अगर उनकी समस्याओं का निराकरण विधानसभा चुनाव से पहले नहीं होता तो वे भाजपा को वोट नहीं करेंगे. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details