BJP सांसद उदय प्रताप सिंह को ही नहीं पता पूर्व विधायक गिरजाशंकर Congress से कब BJP में आए, बोले- कोई फर्क नहीं पड़ता - पूर्व विधायक गिरजाशंकर Congress में
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 11, 2023, 2:38 PM IST
नर्मदापुरम। पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा द्वारा कांग्रेस ज्वाइन किए जाने के सवाल पर नर्मदापुरम-नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद उदय प्रताप सिंह ने उल्टा ही सवाल पूछ लिया. उन्होंने कहा कि गिरजा शंकर पहले निष्कासित हो गए थे तो पार्टी में आ गए थे क्या? सांसद ने कहा कि यह जांच का विषय है. पहले भी वह आ गए और चले गए थे. उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में यह नहीं है कि गिरजा शंकर शर्मा भारतीय जनता पार्टी में थे या नहीं है. हां इतना जरूर पता है कि उन्हें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने मंच से निष्कासित किया था. जिसके बाद में पार्टी में आए या नहीं आए, मुझे इसकी जानकारी नहीं है. सांसद ने कहा कि उनके भाई सीतासरण शर्मा हमारी पार्टी में हैं और वह वर्तमान में विधायक हैं. गिरजा शंकर शर्मा के कांग्रेस में चले जाने से भारतीय जनता पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.