BJP MLA Controversial Statement: बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, हेमा मालिनी के गालों से की सड़कों की तुलना
दमोह। कहते हैं जब धन और सत्ता का नशा सिर पर चढ़ता है तो इंसान को यह भी ख्याल नहीं रहता कि वह क्या कह रहा है. ऐसा ही ताजा मामला जिले की जबेरा विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है. यहां पर भाजपा के विधायक धर्मेंद्र सिंह का एक बयान अब तूल पकड़ता जा रहा है. धर्मेंद्र लोधी पहलाद पटेल के करीबी हैं. इस चुनावी साल में उनके इस बयान को कांग्रेस महिलाओं के अपमान से जोड़कर उनका इस्तीफा मांग रही है. दरअसल जबेरा विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा के वक्त सड़क निर्माण के भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान का यह वीडियो बताया जा रहा है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. जिसमें विधायक धर्मेंद्र लोधी कहते हैं कि "किसी ने लालू यादव से पूछा कि तुम्हारे यहां की सड़कें कैसी हैं, तो लालू यादव ने कहा कि मेरे यहां की सड़कों पर तो गड्ढे हैं. मुझे मुख्यमंत्री बनाओ तो हेमा मालिनी के गालों की तरह चिकनी सड़कें बनवा दूंगा. इसके बाद विधायक ने कहा कि हेमा मालिनी तो पुरानी हो गई. इससे भी चिकनी सड़क बनेगी. अभी कौन सी हिरोइन चल रही है, जिस पर पास मौजूद लोगों ने कैटरीना कैफ का नाम लिया, तब विधायक ने कहा कैटरीना भी पुरानी हो गई है, और नई हिरोइन कौन है. विधायक ने कहा कि कहने का मतलब यह है कि यह रोड उससे भी अच्छा बनेगी." उन्होंने पास ही बैठे अधिकारी से पूछा क्यों साहब कब तक बनेगी यह रोड. इस पर अधिकारी ने बताया वर्क आर्डर हो गया है. जिस पर विधायक बोले एक हफ्ता और दो हफ्ता में रोड का काम लग जाएगा. तो वहीं कांग्रेस ने इस मामले को मुद्दा बना लिया है. जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस नेत्री रजनी ठाकुर ने कहा कि "हमारे क्षेत्र के विधायक धर्मेंद्र लोधी ने महिला के गालों की तुलना क्षेत्र की सड़कों से की है. वह भी ऐसी महिला के गालों से जो उन्हीं की पार्टी की सांसद हैं. हेमा मालिनी कुशल और निपुण अभिनेत्री हैं. अधिकारी भी उनकी बात पर ठहाका लगा रहे हैं. इससे यह पता चलता है कि भाजपा जो कहती है बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, लाडली बहना यह सब कहने की बातें हैं. महिलाओं का सम्मान न दिल से किया जाता है न बोल से. इस तरह भाषणों से हर नारी का अपमान हो रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ऐसे विधायक का इस्तीफा लेना चाहिए."