अपनी ही सरकार के खिलाफ भाजपा नेत्री ने खोला मोर्चा, सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर लगाया PWD पर आरोप - अपने ही सरकार के खिलाफ भाजपा नेत्री ने खोला मोर्चा
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर।इछावर क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से बनाई जा रही सड़क के हालात को लेकर शाजापुर की एक भाजपा नेता ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. महिला भाजपा नेता ने ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की मिलीभगत कर पैसों की बंदरबाट करने का आरोप लगाया, साथ ही निर्माण कार्य में बेहद घटिया और गुणवत्ताविहीन सामान का इस्तेमाल करने का भी आरोप नेता ने लगाया है. बताया जा रहा है कि 4 दिन पहले शुजालपुर में इस मुद्दे को लेकर विधायक करण सिंह वर्मा से महिला भाजपा नेता ने अभद्रता भी की थी. इसके बाद विधायक वर्मा ने महिला नेत्री के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था. इसके अगले ही दिन गुरुवार को पार्टी ने आरोपी महिला को पद से हटा दिया था और पुलिस ने महिला नेत्री को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद इस कार्रवाई को लेकर भाजपा नेत्री ने भ्रष्टाचार के खिलाफ इसे बोलने की सजा बताई है.