BJP Leader Kailash Vijayvargiya ने संत रविदास के लिए मंच से गाया गाना, तंत्र-मंत्र वाले बयान को लेकर कही ये बात.. - कैलाश विजयवर्गीय
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 21, 2023, 1:56 PM IST
इंदौर।विधानसभा चुनाव 2023 की शुरुआत हो चुकी है और विधानसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय लगातार क्षेत्र क्रमांक 1 में बैठक और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी के तहत एक बार फिर विजयवर्गीय ने मंच से गाना गाकर मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के प्रयास किया है. दरअसल विजयवर्गीय ने गाया गाया "जो रविदास को लाए हैं, हम उनको लाएंगे.. भारत में फिर से हम भगवा लहराएंगे." इसके अलावा कमलनाथ द्वारा सीएम बनने के लिए तंत्र-मंत्र करवाने के सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि "जो व्यक्ति सेवा नहीं करता, जिसका कर्म पर विश्वास नहीं रहता, जिनका जनता के ऊपर विश्वास नहीं है और जनता का भी जिन पर विश्वास नहीं है, ऐसे लोग तंत्र-मंत्र के माध्यम से राजनीति में सफल होने का प्रयास करते हैं. लेकिन जनता सेवा सबसे बड़ा मंत्र है, उस मंत्र को साथ में रखकर भाजपा जनता की सेवा करती है, इस वजह से भाजपा के प्रति जनता का प्रेम है."