अतिक्रमण हटाने गए SDM और बीजेपी नेता के बीच हुई झड़प, देखें वीडियो - नर्मदापुरम में बीजेपी नेता की झड़प
नर्मदापुरम।विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के समीक्षा बैठक में निर्देश मिलते ही बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक शहर के बाजार और लाइन क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला. बुधवार को शहर के स्तंभ चौक चिकमंगलूर चौराहा लाइन एरिया सहित अन्य क्षेत्रों में शक्ति से अतिक्रमण हटाया गया. पहली बार प्रशासन आक्रामक तेवर में दिखा. शहर के 13वीं लाइन में जब यह मुहिम पहुंचा तो भाजपा नेता दीपक बस्तवार से एसडीएम की झड़प हुई. इसके बाद एसडीएम ने शासकीय कार्य में बाधा करने के मामले में भाजपा नेता को थाने का रास्ता दिखा गया. पुलिस ने 4 घंटे से थाने में नेता को बैठा रखा है. वहीं एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान कार्रवाई में प्रशासनिक अमले से बीजेपी नेता द्वारा बदतमीजी भी की गई है. फिलहाल पुलिस कस्टडी में उन्हें भेज दिया है. अभी तक कोई भी उन पर कार्रवाई नहीं की गई है.