भेड़िये के समान है कांग्रेस...जिसे हर हाल में मिटानी है सत्ता की भूख, स्कूली शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान
शाजापुर।''जो कांग्रेस आजादी की लड़ाई में गांधी जी के नेतृत्व में काम करने वाली पार्टी थी, अब वहां कांग्रेस नहीं बची है. आज की कांग्रेस देश को तोड़ने वाले लोगों के साथ साठगांठ कर सत्ता पाना चाहती है.'' उक्त आरोप मध्य प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने शाजापुर में प्रेस वार्ता के दौरान लगाए. शुजालपुर से विधायक एवं प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार रविवार को जिला भाजपा कार्यालय पर आपातकाल दिवस को काला दिवस के रूप में मनाने पहुंचे (BJP Celebrate Black Day). इस दौरान उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस उस भूखे भेड़िये के समान है, जिसे हर हाल में सत्ता की भूख मिटानी है. बिना सत्ता के कांग्रेस तड़प रही है. कांग्रेस हर उस दल का विरोध करती है, जो देश के लिए काम करता है. जिस कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई, अब वो कांग्रेस नहीं बची है. कांग्रेस का भटकाव हो चुका है.'' मंत्री इंदर सिंह परमार ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर भी तंज करते हुए कहा कि ''दिग्विजय सिंह अपने आप को महाराणा प्रताप का वंशज बताते हैं, लेकिन उनके 10 वर्षीय कार्यकाल में स्कूलों में मुगलों को महान बताया गया. कांग्रेस नेताओं ने हमेशा देश में तोड़ने वाले काम किए हैं.''