बालाघाट में बिरसा मुंडा जयंती का आयोजन, जनजातीय गौरव दिवस पर आदिवासियों के बीच पहुंचे आयुष मंत्री - बालाघाट बिरसा मुंडा जयंती आयोजन
बालाघाट। बिरसा मुंडा की 147वीं जयंती के अवसर पर परसवाड़ा क्षेत्र के कुमादेही में जनजाति गौरव दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया (birsa munda jayanti celebration in balaghat). इस दौरान प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री एवं जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंचीय कार्यक्रम से पूर्व जनजाति समुदाय के लोगों द्वारा ग्राम भ्रमण करते हुए रैली के रूप में बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थल तक पहुंचकर माल्यार्पण किया गया. प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इस दौरान शहडोल में चल रहे लाइव प्रसारण कार्यक्रम के बाद कुमादेही के आयोजन स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में जनजातीय समुदाय द्वारा परंपरागत नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई. वहीं कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा भी सांस्कृतिक पारंपरिक लोकगीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST