MP Biggest Settlement: लोक अदालत में मिला न्याय, बीमा कंपनी को पीड़ित को चुकाने पड़े 72 लाख - एमपी हिंदी न्यूज
शिवपुरी। जिले में आयोजित हुई नेशनल लोक अदालत में एक परिवार और बीमा कंपनी के बीच चल रहे विवाद में 72 लाख रुपए का समझौता हुआ है. मध्य प्रदेश के लोक अदालत में इतनी बड़ी धनराशि का यह पहला मामला माना जा रहा है. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के झांसी के रहने वाले गजाधर अहिरवार ITBP में ASI के पद पर पदस्थ थे. गजाधर अहिरवार की पोस्टिंग करेरा में थी, डेढ़ वर्ष पहले करेरा के पास फोरलेन हाईवे पर सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी. परिजनों ने टक्कर मारने वाले वाहन की बीमा कंपनी बजाज एलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी पर एक करोड़ से भी ज्यादा की राशि का क्लेम किया था. जिसका समझौता शिवपुरी में आयोजित हुई नेशनल लोक अदालत में हुआ. बीमा कंपनी ने 72 लाख की राशि का चेक मृतक गजाधर के परिवार को सौंपा. इस समझौते के बाद मृतक की बेटी शिवानी का कहना है कि अपनों की कमी पैसा कभी दूर नहीं कर सकता.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST