खरगोन में अवैध खनन माफियाओं पर देर रात हुआ बड़ा एक्शन, जाने फिर क्या हुआ.. Video..
खरगोन। ठिठुरती रात में दबंग खनन अधिकारी सावन चौहान ने सुलगांव में अवैध खनन माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की. उनके एक्शन के चलते माफिया गाड़ियां छोड़ भाग खड़े हुए. मौके से अवैध खनन करते 1 पोकलेन, 5 डंपर जब्त किए है. खनिज विभाग को सुलगांव में नर्मदा नदी पर अवैध खनन की सूचना मिली थी. जिस पर विभाग ने छापेमार कार्रवाई की. मंडलेश्वर थाना क्षेत्र के सुलगांव में नर्मदा नदी किनारे से अवैध बालू उत्खनन कर चोरी करने को लेकर खनन विभाग की ओर से रविवार रात 12: 30 बजे बड़ी कार्रवाई की गई है. इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद जिले में बालू माफिया में हड़कंप मच गया है. माइनिंग विभाग के दबंग अधिकारी सावन चौहान ने बताया कि मंडलेश्वर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. हालांकि माफियाओं को छापेमारी की भनक लग गई थी और वह गाड़ी छोड़कर मौके से फरार भी हो गए थे. माइनिंग विभाग ने ड्राइवरों की गिरफ्तार कर डंपर और पोकलेन को मंडलेश्वर थाने की अभिरक्षा में खड़ा किया गया हैं. माइनिंग विभाग ने कहा है कि आगे भी इसी प्रकार से कार्रवाई होती रहेगी और अवैध उत्खनन पर नकेल कसी जाएगी. (khargone big action night on illegal mining mafia)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST