Bhopal Viral Video: हेलमेट चैकिंग के दौरान युवक की ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से बहस, वाहन चालक ने लगाए मारपीट के आरोप - हेलमेट चेकिंग वायरल वीडियो
भोपाल। हेलमेट चेकिंग के दौरान पुलिस की सख्ती तो आम बात है, लेकिन भोपाल में वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस पर वाहन चालक को पीटने के आरोप लगे हैं. चेकिंग के दौरान एक वाहन चालक ने पुलिस का वीडियो बनाया, जिसमें व्यक्ति आरोप लगा रहा है कि पुलिस कर्मियों ने उसको मारा है. घटना का वीडियो एक शख्स ने शख्स ने मोबाइल पर बनाया और वायरल कर दिया. इसमें पुलिस वाले और वाहन चालक के बीच बहस दिखाई दे रही है. व्यक्ति का आरोप है कि उसके पास हेलमेट भी था और गाड़ी के कागज भी, लेकिन उसे रोक लिया गया. इसी दौरान महिला कॉन्स्टेबल और व्यक्ति के बीच जमकर बहस हो गई, युवक का आरोप है कि मेरा मोबाइल भी छीना गया और उसे मुझे मारा भी गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST