फर्राटा हुई फेरारी, भोपाल में बीच चौराहे पर खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल - भोपाल में कार स्टंट वीडियो
भोपाल।सोशल मीडिया में रील बनाने का क्रेज आजकल लोगों में खूब चढ़ गया है. लोग एक वीडियो के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो जाते हैं. क्या बच्चे, क्या बूढ़े, क्या नौ-जवान, क्या लड़कियां सभी के सर पर रील का भूत सवार हो चुका है. इसके लिए लोग अपनी और दूशरों की जान की भी कोई परवाह नहीं करते. ऐसा ही फरारी कार से स्टंट करते हुए एक वीडिओ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो भोपाल के राजा भोज सेतु के पास का है. जहां चौराहे पर स्पोर्ट्स कार को स्पीड में टर्न करते हुए कोई चला रहा है. कार चालक हादसे को न्योता देते दिख रहा है. कार चालक अपने साथ-साथ दूसरों की जान जोखिम में डाल रहा है. काले रंग की इस कार से युवक बीच चौराहे पर ही ऐसा टर्न ले रहा जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. फिलहाल ये कार चालक कौन है और कहां का रहने वाला है यह पता लगाया जा रहा है. चालक पर कार्रवाई भी हो सकती है.