Bhopal: गुरु अर्जुन देव के बलिदान दिवस पर राहगीरों को लस्सी व शरबत पिलाया - भीषण गर्मी में लोगों को लस्सी और शरबत
भोपाल।गुरु अर्जुन देव के बलिदान दिवस पर भीषण गर्मी में लोगों को लस्सी और शरबत पिलाया गया. भोपाल के गुरुद्वारों में जमकर लस्सी और शरबत का वितरण किया गया. गुरुद्वारों में सुबह से ही सेवा का भाव दिखाई दिया. गुरुद्वारों के सामने शरबत और लस्सी के सुबह से ही स्टॉल लग गए थे. यहां के सेवक राहगीरों को बुला बुलाकर शरबत और लस्सी पिलाते रहे. लोगों ने भी भरी तपिश में खूब गला तर किया. 41 डिग्री के ऊपर तापमान को देखते हुए लोगों की लंबी कतारें शरबत और लस्सी पीने के लिए उमड़ पड़ी. लोग अपने साथ बोतल लेकर भी आए. भोपाल के ईदगाह हिल्स गुरुद्वारे पर लंगर भी चला. इस गुरुद्वारे में 500 साल पहले गुरु नानक देव आये थे. उनके पैरों के निशान यहां पर मौजूद हैं.