मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

प्रज्ञा ठाकर का बड़ा बयान, बोलीं-घरों में रखें हथियार, चाकू की धार करें तेज - कर्नाटक में प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान

By

Published : Dec 26, 2022, 4:54 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

भोपाल। भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा अपने विवादित बयान के लिए जानी जाती हैं. एक बार फिर सांसद साध्वी प्रज्ञा ने ऐसा बयान दे दिया जो चर्चा का विषय बना हुआ है (sadhvi pragya controversial statement). साध्वी प्रज्ञा ने लोगों से अपने घरों में हथियार रखने और सब्जी वाले चाकू की धार तेज रखने की सलाह दी है. भोपाल सांसद कर्नाटक पहुंची थी (sadhvi pragya visit karnataka). जहां शिवमोगा में हिंदू जागरण वैदिक के दक्षिण क्षेत्र वार्षिक सम्मेलन में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बयान दिया. प्रज्ञा ठाकुर ने बयान देने के बाद बार-बार दोहराया कि मैं ये स्पष्ट बोल रही हूं और फिर कहा कि हमारे घरों में भी सब्जी काटने के लिए हथियार तेज होना चाहिए. कब क्या स्थिति बन जाए. उन्होंने ये बयान लव जिहाद के साथ कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के जवाब में दिया था. सांसद ने कहा कि लव जिहाद करने वालों को लव जिहाद जैसा उत्तर दो. अपनी लड़कियों को संस्कारित करो. अपने घर में हथियार रखो. सब्जी काटने वाला चाकू जरा तेज रखो. प्रज्ञा ठाकुर ने बार-बार कहा कि स्पष्ट बोल रही हूं. हमारे घरों में भी सब्जी काटने के लिए हथियार तेज होने चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details