बुर्का पहनकर ज्वेलरी शॉप में महिलाओं ने की चोरी, अंगूठी का बॉक्स लेकर फरार, देखें CCTV - भोपाल क्राइम न्यूज
भोपाल। राजधानी के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान पर बुर्का पहनकर पहुंचीं तीन महिलाओं ने चांदी की अंगूठियों से भरा डिब्बा और मोती के दाने चोरी कर लिए. महिलाओं की करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. (Bhopal crime news) भोपाल के अशोका गार्डन थाना के थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि यश सोनी की परिहार चौराहे पर ज्वेलरी की दुकान है. शुक्रवार दोपहर करीब सवा 3 बजे उनके पिता रामेश्वर प्रसाद दुकान पर बैठे थे. इसी बीच बुर्का पहने दो महिलाएं पहुंचीं और सोने के मोती दाने दिखाने को बोला. करीब 5 मिनट बाद तीसरी महिला पहुंची वह चेन दिखाने को कहने लगी, रामेश्वर उसे चेन दिखाने लगे तभी एक महिला ने दुकान की अलमारी से चांदी की अंगूठियों से भरा डिब्बा निकाल कर कुछ समय के लिए डिब्बे को काउंटर पर रखा फिर मौका मिलते ही झोले में रख लिया और कपड़ा खरीदने का बहाना कर तीनों दुकान से निकल गईं. थाना प्रभारी ने बताया कि फुटेज के आधार पर महिलाओं की तलाश की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST