साले ने 50 एकड़ भूमि मंत्री को दी दान, कब, कैसे खरीदी, राजस्व मंत्री नहीं दे पाए जवाब - 50 acres of land donated Govind Singh Rajput
भोपाल। राजस्व और परिवहन मंत्री को उनके साले द्वारा 50 एकड़ जमीन दान में दिए जाने के मामले में गोविंद सिंह राजपूत ने गोल माल जवाब दिया है. हमारे संवाददाता ने मंत्रीजी से दान में मिली जमीन के बारे में पूछा कि आपको जो जमीन दान में मिली है वो कब खरीदी गई थी, किससे खरीदी गई और इतनी कीमती जमीन दान में कैसे मिली तो मंत्रीजी इसका कोई जवाब नहीं दे पाए, बाद में गोलमोल जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अभी मैं जल्दी में हूं कहीं जाना है, फुर्सत से मिलिए तब आपको सब बता दूंगा. हालांकि इसके अलावा उन्होंने और कई सारे सवालों के जवाब दिए लेकिन जमीन से संबंधित सवाल पूछने पर मंत्री जी किनारा गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST