मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भोपाल रेड बस में ड्राइवर कंडक्टर के बीच मारपीट

ETV Bharat / videos

रेड बस के ड्राइवर-कंडक्टर के बीच मारपीट, CCTV में कैद घटना - भोपाल रेड बस में ड्राइवर कंडक्टर के बीच मारपीट

By

Published : May 11, 2023, 11:05 PM IST

भोपाल।जिले में लोगों के परिवहन का साधन बनी रेड बस में फिर से एक बार ड्राइवर कंडक्टर के साथ मारपीट गाली-गलौज और तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब बस यात्रियों से भरी हुई थी, जिससे सवारी दहशत में आकर गाड़ी से उतर गए. शिकायत में बताया गया है कि सवारियों को लेकर BCLL के बस ड्राइवर और कंडक्टर का मिनी बस के चालक और परिचालक से विवाद हो गया था. इसके बाद मिनी बस ड्राइवर ने फोन पर गुंडे बुला लिए जहां बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में बस के आगे अपनी कार अड़ाकर गाड़ी को रोककर जमकर तोड़फोड़ की. इसके बाद मारपीट करते हुए गाली-गलौज भी की. इससे पहले भी भोपाल और मंडीदीप के बीच चलने वाली निजी बसों और बीपीसीएल के बस चालक के साथ मारपीट की कई घटनाएं हो चुकी हैं. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details