रानी कमलापति स्टेशन पर ट्रेन से फिसलकर गिरी महिला, जीआरपी जवानों ने 5 सेकेंड में बचाई जान VIDEO - रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर महिला की बची जान
भोपाल। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय एक महिला का पैर फिसलने से प्लेटफार्म से नीचे गिर पड़ी. हालांकि मौके पर मौजूद आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए महिला की जान बचा ली. जानकारी के अनुसार महिला अपने परिजनों को ट्रेन में बिठाने आई थी और वह ट्रेन में कोच में चल गई थी. (Rani Kamalapati Railway Station) उतरते समय ट्रेन चल दी और महिला का पैर फिसल गया और महिला प्लेटफार्म से नीचे गिर पड़ी. इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के आरक्षक इंदर यादव तथा जीआरपी के आरक्षक विक्रम ने तत्परता से महिला को खींचकर सकुशल सुरक्षित बाहर निकाला. घटना का वीडियो भी सामने आया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST