मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

भोपाल ने पेश की मानवता की मिसाल, आधी रात को ट्रेन में बीमार यात्री को पहुंचाया गया ऑक्सीजन सिलेंडर, बचाई जान - भोपाल रेलवे स्टेशन ऑक्सीजन सिलेंडर की डिलीवरी

By

Published : Dec 17, 2022, 8:05 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

भोपाल। मानवता की मिसाल पेश करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां ट्रेन से सफर कर रहे एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ते ही उसे भोपाल रेलवे स्टेशन पर तत्काल ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया. भोपाल के डिप्टी स्टेशन मास्टर जावेद अंसारी ने बताया कि, रायपुर निवासी 40 साल के केदार सिंह राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे. वह ब्रेन हेमरेज का इलाज कराने दिल्ली एम्स जा रहे थे. रात करीब 1.20 बजे सूचना मिली कि उनका ऑक्सीजन लेवल तेजी से गिर रहा है और ऑक्सीजन की जरूरत है. इसके बाद सीपीएचडी हेल्थ केयर फाउंडेशन से संपर्क किया गया. फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन अभिषेक मकवानी ने तत्काल ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया. करीब 4.30 बजे सुबह ट्रेन भोपाल स्टेशन पहुंची तो डॉक्टर की टीम पैरामेडिकल स्टाफ के साथ स्टेशन पर मौजूद थी(Bhopal station oxygen cylinder deliver to patient). मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया. पूर्व में भी भोपाल रेलवे मंडल द्वारा मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details