मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Bhopal Police Honesty सलाम है इनकी ईमानदारी को! पुलिस को सड़क पर मिले पैसे, यूपी के रिटायर्ड शिक्षक को ढूंढकर लौटाए - पुलिस को सड़क पर मिले पैसे

By

Published : Dec 9, 2022, 9:56 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

भोपाल। राजधानी पुलिस के 2 आरक्षकों की ईमानदारी (Bhopal Police Honesty Example) की तारीफ हो रही है. आरक्षकों ने गुम हुए पैसों को उसके असली मालिक को सही सलामत लौटाया है. दरअसल भोपाल में एफआरवी पर सवार दो आरक्षकों को 4 दिन पहले 500 रुपए के नोटों की गड्डी मिली थी, उन्होंने यूपी के एक रिटायर्ड शिक्षक को लौटा दी, यह शिक्षक भतीजी की शादी में शामिल होने भोपाल आया था, पैसे मिलने के बाद बुजुर्ग ने दोनों सिपाहियों का धन्यवाद दिया. पिपलानी थाने के टीआई अजय नायर ने बताया कि ''आरक्षक नरेंद्र सिंह चौहान और दिव्यांशु द्विवेदी की ड्यूटी मिनी एफआरवी पर लगी थी, 4 दिसंबर की सुबह आरक्षक बीट भ्रमण पर निकले थे, पिपलानी पेट्रोल पंप के सामने से सोनागिरी वाले रास्ते पर सड़क किनारे उन्हें 500 रुपयों के नोटों की गड्डी पड़ी मिली. आरक्षक नरेंद्र सिंह ने आसपास के लोगों ठेले और ऑटो वालों से पूछताछ की, लेकिन किसी को पता नहीं था कि रुपए किसके हैं. उसके बाद नरेंद्र ने अपना मोबाइल नंबर ठेले और ऑटो वालों को देकर कहा कि अगर कोई रुपयों की तलाश में आए तो उसे यह नंबर दे दिया जाए, दो दिन बाद 6 दिसंबर की सुबह एक बुजुर्ग उसी स्थान पर पहुंचे और फलों का ठेला लगाने वाले तखत सिंह को रुपए गिरने की बात बताई. तखत सिंह ने बुजुर्ग को नरेंद्र सिंह का नंबर दिया जिस पर उन्होंने काल किया, नरेंद्र के पूछने पर बताया कि गड्डी में कुल 63 नोट यानी 31 हजार 500 रुपए थे जो सही जानकारी थी. जिसके बाद बुजुर्ग थाने पहुंचे और नोटों की गड्डी लौटा दी''.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details