फरिश्ता बना RPF जवान, चलती ट्रेन से गिरे यात्री की बचाई जान - madhya pradesh news
भोपाल। पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल के अंतर्गत आने वाले बीना रेलवे स्टेशन पर तैनात RPF के उप निरीक्षक विजय कुमार एक यात्री के लिए फरिश्ता बनकर आए और उसकी जान को यमराज के हाथों से खींच कर बचा लिया. दरअसल, बीना रेलवे स्टेशन से गाड़ी के रवाना होने पर एक यात्री का चलती गाड़ी में चढ़ने के दौरान पैर फिसल गया और वह गाड़ी एवं प्लेटफार्म के बीच में गिर गया. वहीं, मौके पर मौजूद उप निरीक्षक विजय कुमार ने फुर्ती दिखाते हुए यात्री को खींचकर सुरक्षित बाहर निकालकर उसकी जान बचा दी. इसके बाद गाड़ी को रोककर यात्री को ट्रेन में बैठाया गया, फिर स्टेशन से गाड़ी रवाना हुई. यह पूरी घटना बीना स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है. यात्री ने अपना नाम अली गोहिल बताया, जो गोरखपुर से छायापुरी की यात्रा कर रहा था. बता दें कि इस तरह के हादसों में आपीएफ और जीआपी के जवानों की मुस्तैदी से पहले भी कई लोगों की जान बचाई गई है.