Bhopal News: सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे थे जनपद पंचायत सदस्य, पुलिस ने भांजी लाठियां - Demonstration of panchayat members in Bhopal
भोपाल।प्रदेशभर के जनपद पंचायत सदस्य अपनी मांगों को लेकर सीएम हाउस घेराव करने जा रहे थे. तभी भोपाल पुलिस ने सभी को अंबेडकर मैदान पर बैरिकेडिंग कर रोका. इस बीच पुलिस और जिला पंचायत सदस्यों के बीच धक्का-मुक्की हुई. इन सदस्यों पर पुलिस ने लाठियां भांजी. पुलिस की सख्ती के बाद आक्रोशित हुए जिला पंचायत सदस्य वहीं पर धरने पर बैठ गए. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जाट ने कहा कि "मध्य प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के जनप्रतिनिधियों के साथ मध्य प्रदेश सरकार का रवैया बड़ा आपत्तिजनक रहा है और बर्बरता पूर्वक है. इन पर लाठीचार्ज किया गया और महिलाओं का अपमान भी हुआ. पंचायत सदस्यों को हिरासत में लेकर जंगलों में छोड़ दिया गया. चुने हुए जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्य पंच अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे. इस तरीके का अत्याचार चुने हुए जनप्रतिनिधियों पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं."