मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भोपाल में आधी रात बदमाशों का उत्पात

ETV Bharat / videos

भोपाल में आधी रात बदमाशों का उत्पात, गाड़ियों में तोड़फोड़, घरों की खिड़कियां भी तोड़ी - भोपाल में बदमासशों ने तोड़े वाहन

By

Published : Apr 2, 2023, 6:09 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में शनिवार देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र शबरी नगर में वाहनों में तोड़फोड़ किया. बेखौफ हुए बदमाशों ने घरों के सामने खड़ी 10-12 गाड़ियों में तोड़फोड़ की, साथ ही घरों के खिड़की दरवाजों को भी क्षतिग्रस्त किया. लोगों का कहना है कि इस घटना की जानकारी सुबह मिली और उसके बाद उन लोगों ने थाने पहुंचकर इस पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराई है. लोगों का कहना है कि 12 से 15 बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर आए थे जिन्होंने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. यह बदमाश पिछले चार दिन से पत्थर फेंक कर परेशान कर रहे हैं. इससे पहले भी पानी की टंकियों में तोड़फोड़ की गई. नलों की टोटियां उखाड़कर ले गए, अब गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी के माध्यम से बदमाश चिन्हित कर लिए गए है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details