Adipurush Controversy: भोपाल में सेंसर बोर्ड की निकाली गई अर्थी, MP में आदिपुरुष को बैन करने की मांग - जय मां भवानी हिंदू संगठन भोपाल
भोपाल। जय मां भवानी हिंदू संगठन भोपाल ने बुधवार को फिल्म आदिपुरुष को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन कर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पुलिस आयुक्त जोन 3 के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने फिल्म आदि पुरुष के निर्देशक ओम राऊत और लेखक मनोज मुंतशिर के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश में इस पिक्चर को बैन किया जाए. इसके अलावा उन्होंने सेंसर बोर्ड का पुतला बनाकर उसकी भी अर्थी निकाली. फिल्म आदिपुरुष को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. भोपाल में जिस दिन फिल्म रिलीज हुई थी उस दिन गुरु नानक सेवा मंडल द्वारा राम सीता के प्रतिरूप और 11 लोगों को हनुमान का प्रतिरूप बनाकर यह फिल्म देखने की शुरुआत की थी. वहीं, अब राजधानी के एक और संगठन जय मां भवानी हिंदू संगठन इसके विरोध में सक्रिय हो गया है.