Bhopal News: गुल्लक गैंग 101 किलोमीटर पैदल चलकर भोपाल पहुंची, लोगों को सीट बेल्ट और हेलमेट के लिए किया जागरूक - गुल्लक गैंग
भोपाल।भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की यात्रा जब मध्यप्रदेश पहुंची थी. उस यात्रा में उनके साथ जुड़े 2 बच्चों की टीम जिसे लोग गुल्लक जैन के नाम से जानने लगे हैं. यह लोग यात्रा के दौरान लोगों को हेलमेट पहनना और सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक करते हुए देखे गए. यह लोग राहुल गांधी की यात्रा में मध्य प्रदेश से लेकर राजस्थान तक उनके साथ चले. इन्हें किसी तरह की कोई फंडिंग नहीं की गई है. यह लोग केवल अपनी पॉकेट मनी से यह काम करते हैं. आष्टा से भोपाल पहुंचकर इस गैंग ने भोपाल में लोगों को सीट बेल्ट और हेलमेट के लिए जागरूक किया. इन बच्चों को कर्नाटक बुलाकर उनका सम्मान किया जा रहा है. बता दें कि देश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में 42 दिनों तक साथ चले. छोटे बच्चों की गुल्लक गैंग ने जन जागरूकता अभियान का बीड़ा उठाया था. आष्टा से 101 किलोमीटर की पदयात्रा कर भोपाल पहुंचे. गुल्लक गैंग के चार बच्चों ने शहर के रोशनपुरा चौराहे पर हाथों में तख्तियां थामकर वाहन चालकों से हमेशा सीट बेल्ट और हेलमेट लगाकर वाहन चलाने का आह्वान किया.