Bhopal News: कोरोना वॉरियर्स के सामने रोजी-रोटी का संकट, प्रदर्शन कर सरकार से स्वास्थ्य विभाग में दोबारा बहाली की रखी मांग - Demonstration of Corona Warriors in Bhopal
भोपाल।कोरोना के दौरान काम करने वाले स्वास्थ कर्मी यानी कोरोना वॉरियर्स ने भोपाल में प्रदर्शन किया. ये लोग नीलम पार्क के अंदर धरने पर बैठे. इनका कहना था कि "कोरोना काल में सेवाएं देने के बाद भी इन्हें निकाला दिया गया था. ये सभी संविदा पर थे. प्रदेश में अब 7 हजार से अधिक कर्मचारी रोजी-रोटी के लिए मोहताज हो रहे हैं. इनके परिवार में बच्चों को पढ़ाने तक के पैसे नहीं है. ऐसे में ये कहां जाए." इनकी मांग है कि इन्हें वापस बहाल कर इनका नियमितीकरण किया जाए. वहीं, कोविड योद्धा डॉ. देवेंद्र ने कहा कि "प्रदेश, देश सहित पूरी दुनिया में जब कोरोना महामारी आई तो उस समय कोई घर से नहीं निकल पा रहा था. हम लोगों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग में कोरोना वॉरियर्स के रूप में तैनात किया गया, लेकिन अब हमें बेरोजगार कर दिया गया है. हमारे सामने आर्थिक समस्या आ पड़ी है. हमारी सरकार से मांग है कि हमें दोबारा स्वास्थ्य विभाग में बहाल किया जाए."