भोपाल नगर निगम ने एलबीएस अस्पताल का अवैध निर्माण तोड़ा, बोट क्लब पर भी कार्रवाई - Bhopal nagar nigam
भोपाल।राजधानी भोपाल में अवैध निर्माणों के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है. बुधवार को भी नगर निगम के अमले ने दो जगह अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की. भोपाल के मोतिया तालाब स्थित एलबीएस अस्पताल के पास अवैध रूप से पक्का निर्माण किया जा रहा था. जिसकी शिकायत भी लगातार नगर निगम और कलेक्टर से की जा रही थी. इसको लेकर नगर निगम ने यहां बनी बिल्डिंग को बुलडोजर की मदद से जमींदोज कर दिया. वहीं दूसरी ओर बोट क्लब के सामने विंड एंड वेव्स के पास अवैध रूप से पक्के निर्माण किए जा रहे थे. इसकी शिकायत महापौर मालती राय से कई लोगों ने की थी. इस मामले को स्वयं महापौर ने नगर निगम परिषद की बैठक में उठाया था. जिसके बाद बुधवार को यहां पर भी कार्रवाई की गई. फिलहाल नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी का कहना है कि "जहां-जहां शिकायत मिल गई है वहां कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. पहले इस मामले में नोटिस दिए जाते हैं, नोटिस का जवाब नहीं आने कमिश्नर नगर निगम के आदेश पर यह कार्रवाई की जाती है."