मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

मिशनरी स्कूल के कार्यक्रम रामेश्वर शर्मा ने दी चेतावनी, शिक्षा दो, धर्म का प्रचार मत करो, भारत माता की जय के नारे भी लगवाए - रामेश्वर शर्मा ने धर्म परिवर्तन को लेकर चेतावनी

By

Published : Dec 17, 2022, 9:19 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

भोपाल। शनिवार को कोलार के मिशनरी सेंट जोसेफ को-एड स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विधायक रामेश्वर शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान शर्मा ने धर्म परिवर्तन को लेकर शर्मा ने मिशन स्कूलों को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि शिक्षा दो लेकिन धर्म का प्रचार मत करो. भारत की संस्कृति सभी धर्म को स्वीकार करती है लेकिन प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करोगे, तो एक्शन भी लेना पड़ेगा. (MLA Rameshwar Sharma) विधायक शर्मा ने कहा कि अधिकतर मिशनरी स्कूल में राष्ट्रगान के बाद 'भारत माता की जय बोलने पर मनाही है. इसे लेकर मंच से विधायक ने कई बार विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों से 'भारत माता की जय के नारे लगवाए. विधायक ने कहा कि हम कॉन्वेंट स्कूलों की शिक्षा के खिलाफ नहीं है लेकिन स्कूल में नेताजी सुभाषचंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद जैसे महापुरूषों के बारे में भी बताना होगा. जिन अंग्रेजों ने भारत पर दो सौ साल तक राज किया, अब उस पर एक भारतीय राज कर रहा है. विधायक ने कहा कि कोलार में रहने वाले मध्यम वर्गीय परिवार के लिए केंद्रीय विद्यालय की सौगात भी दी जाएगी. विधायक ने कहा कि एजुकेशन के बड़े-बड़े सेंटर हो गए है. स्कूल प्रबंधन ध्यान रखे कि बाहर से कोई अंदर नहीं आ पाए. स्कूल ध्यान रखे कि बच्चे नशे के संपर्क में तो नहीं आ रहे है. ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस को सूचना दे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details