Bhopal Child Commission Raid: भोपाल के मिशनरी स्कूल पहुंची बाल आयोग की टीम, अंदर देख हैरान हुए, देखें VIDEO - भोपाल स्कूल में बाल आयोग का छापा
भोपाल।वैसे तो स्कूल शिक्षा का मंदिर होता है, लेकिन इन दिनों मप्र के कई मिश्नरी स्कूल अपनी गैरकानूनी हरकतों के लिए बदनाम हो रहे हैं. ग्वालियर में मिश्नरी स्कूल से शराब की बोतलें जप्त होने के बाद भोपाल के एक मिश्नरीज स्कूल में मांस, नॉनवेज मिला है. स्कूल में कई अनजाने लोग बिना अनुमति रह रहे हैं, इतना ही नहीं जब बाल आयोग ने इस स्कूल पर छापेमार कार्रवाई की तो यहां के फादर ने बाल आयोग की टीम को ही खदेड़ दिया. दरअसल राजधानी के जहांगीराबाद इलाके के 40 साल पुराने सेंट फ्रांसिस स्कूल पर जब बाल आयोग की टीम ने छापा मारा तो स्कूल की आड़ में मिशनरीज की गुंडागर्दी और मनमानी के कई मामले उजागर हुए. सेंट फ्रांसिस स्कूल में पढ़ने वाले कई बच्चों के परिजनों ने बाल आयोग में शिकायत की थी कि "स्कूल फीस जमा न करने पर बच्चों को एग्जाम में फेल किया जा रहा है और तो और उनको मार्कशीट भी नहीं दी जा रही है और न स्कूल छोड़ने पर टीसी. स्कूल ने 3 साल पहले 10वीं पास हुई 3 छात्राओं को टीसी न देकर उनका भविष्य बर्बाद कर दिया, इसके अलावा विरोध करने पर स्कूल मैनेजमेंट और स्टाफ ना सिर्फ बच्चों के साथ बल्कि उनके परिजनों के साथ भी मारपीट करता है." इन्हीं तमाम शिकायतों के बाद बाल आयोग की 5 सदस्यीय टीम ने दोपहर में स्कूल पर छापेमार कार्रवाई की, लेकिन स्कूल के प्रिंसिपल (फादर) और स्टॉफ ने ना सिर्फ सदस्यों से बदतमीजी की, बल्कि जांच में सहयोग से इंकार कर दिया. बाद में शिक्षा विभाग पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद बाल आयोग ने स्कूल पर सख्त एक्शन और एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.