Bhopal: कमलनाथ को शिवराज ने बताया बगुला भगत, कहा- उनका भगवान की भक्ति से कोई लेना-देना नहीं [Video] - कमलनाथ के केक पर मचा बवाल
भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया प्रशिक्षण शिविर के बाद राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू का आभार व्यक्त करते हुए कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ के हनुमान जी की तस्वीर वाले केक काटने पर कहा कि, कमलनाथ बगुला भगत हैं, उनका भगवान की भक्ति से कोई लेना-देना नहीं है. कमलनाथ के आरोपों और पुलिस अधीक्षकों को लिखे पत्र पर कहा कि, कमलनाथ की ट्विटर की चिड़िया सुबह से उड़ जाती है. समझ नहीं आता कमलनाथ को क्या हो गया. कांग्रेस में कोई सुन नहीं रहा. कलेक्टर व एसपी को खत लिखे जा रहे हैं. सीएम शिवराज ने शायराना अंदाज में कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि, कागज कलम दवात ला लिख दूं तेरे नाम करूं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST