भोपाल में भारी बारिश से सड़कें जलमग्न, तालाब से बाहर सड़क पर आईं मछलियां, VIDEO VIRAL - भोपाल तालाब से निकलकर सड़क पर आ गईं मछलियां
भोपाल।मध्यप्रदेश में मॉनसून की दस्तक के बाद से लगातार राजधानी समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. भोपाल में लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है. भोपाल में हुई बारिश के दौरान बड़े तालाब का जलस्तर भी बढ़ गया. ऐसे में तालाब के आसपास की दुकानों में भी पानी भर गया है. स्थानीय लोगों का दावा था कि तालाब से निकली कुछ मछलियां उनकी दुकानों तक आ गई हैं. इसका वीडियो भी काफी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि जिस मछली को इस वीडियो में दिखाया गया है, वह मुंगरु मछली है जो अधिकतर तालाबों में ही पाई जाती है. फिलहाल तो लोगों के बीच ये कौतुहल का विषय बना है कि तालाब से निकलकर मछलियां बारिश के चलते भोपाल टॉकीज के आसपास बनी दुकानों तक कैसे पहुंचीं. वहीं, मछलियों को पकड़ने के लिए वहां पर लोगों की भीड़ उमड़ गई है.