भोपाल में स्ट्रीट डॉग की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, FIR दर्ज - भोपाल कुत्ते की पिटाई
भोपाल।राजधानी में स्ट्रीट डॉग (आवारा कुत्ते) को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति स्ट्रीट डॉग को मार रहा है. इससे डॉग की कमर टूट गई. यह वीडियो 24 तारीख का बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद सोशल पेट लवर कविता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. यह वीडियो इकबाल मैदान क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, कि यह युवक कौन है और ऐसा क्यों कर रहा है. आपको बता दें कि भोपाल में स्ट्रीट डॉग को बेरहमी से पीटने के साथ उनके बच्चों को जलाने के कई मामले पहले सामने आ चुके हैं.