भोपाल में कांग्रेस पार्षद और ठेकेदार के बीच झूमाझटकी, प्रीमियम पार्किंग को लेकर कांग्रेस ने अवैध वसूली का लगाया आरोप - भोपाल क्राइम न्यूज
भोपाल।नगर निगम में कांग्रेस पार्षद और न्यू मार्केट स्थित पार्किंग ठेकेदार के बीच जमकर बहस हई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. दरअसल जब कांग्रेस पार्षद न्यू मार्केट टॉप इन टाउन के पास चल रही प्रीमियर पार्किंग पहुंचे थे. इन्होंने यहां अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए इस पार्किंग को बंद कर आमजन के लिए मुफ्त रखने की बात कही. इसके बाद स्थानीय ठेकेदार भी यहां पहुंच गया और जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस पार्षद मोनू सक्सेना का आरोप है कि इस पार्किंग को नगर निगम निरस्त कर चुका है और यहां पर पार्किंग की अनुमति नहीं है. बावजूद इसके प्रीमियम पार्किंग के नाम पर ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली की जा रही है जो कि कहीं न कहीं बीजेपी के नेताओं के संरक्षण में हो रही है. इसकी शिकायत उन्होंने नगर निगम परिषद की बैठक में भी की थी और जोर शोर से इस मुद्दे को उठाया था. उस दौरान आसंदी से भी निर्देश दिया गया था कि यहां जो भी लोग अवैध वसूली या पार्किंग चला रहे हैं, उनके खिलाफ FIR कराई जाए, बावजूद इसके यहां पर लगातार अवैध पार्किंग की शिकायत मिल रही थी और लाखों रुपए के नगर निगम को राजस्व की हानि भी हो रही थी. इसी के चलते जब कांग्रेस पार्षद दल यहां पर पहुंचा तो ठेकेदार ने भी आकर जमकर हंगामा किया. इस मामले में कांग्रेस पार्षद दल ने नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी से इसकी लिखित शिकायत की है.