मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भोपाल में कांग्रेस नेता आपस में भिड़े

ETV Bharat / videos

Congress Leaders Clashed: कुर्सी की लड़ाई...नौबत हाथापाई तक आई, अरुण यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपस में भिड़े कांग्रेस नेता - कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान और शावर में विवाद

By

Published : Jul 12, 2023, 10:31 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक और कांग्रेस नेता अरुण यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के दो नेता आपस में ही भिड़ गए. बात गाली गलौज से हाथापाई तक आ गई. जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को देख लेने तक की धमकी भी दे डाली. दरअसल अरुण यादव पटवारी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर जब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, उनके बगल में कुर्सी खाली थी और इस कुर्सी पर बैठने को लेकर यह पूरा मामला हो गया. कांग्रेस प्रवक्ता शहरयार खान और कांग्रेस नेता शावर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तो अरुण यादव के सामने कुछ नहीं बोले, लेकिन जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हुई और चाय के लिए सब पहुंचे तो यह दोनों नेता आपस में उलझ गए. मामला इतना बढ़ गया कि पीछे बाहर के रस्ते पर जाते समय दोनों नेता एक-दूसरे से उलझ गए. शावर ने पास पड़ा एक डंडा भी उठा लिया और शहरयार की ओर मारने के लिए दौड़े, लेकिन अन्य नेताओं ने दोनों को अलग कर दिया, लेकिन दोनों का विवाद कांग्रेस में चर्चा का विषय बना रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details