बच्चों को भोजन करता देख जमीन पर बैठ गए भोपाल कलेक्टर, टेस्ट की खाने की क्वालिटी - भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह जमीन पर बैठ गए
भोपाल।कलेक्टर आशीष सिंह लगातार सक्रिय रहते हैं और उनका हमेशा एक अलग अंदाज नजर आता है. इस बार कलेक्टर का सौम्य रूप देखने को मिला. शनिवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने आंगबाड़ी में बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया. बता दें कि अक्षय पात्र द्वारा 25 आगनबाड़ी के बच्चों को भोजन उपलब्ध कराना शुरू किया गया है. उसी के तहत आज कलेक्टर आशीष सिंह ने भोपाल के अलग-अलग आगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. इसी दौरान एक आंगनबाड़ी में बच्चे जमीन पर बैठकर खाना खा रहे थे, जिसे देख कलेक्टर आशीष सिंह भी जमीन पर बैठ गए और खुद भी वहां के भोजन की क्वालिटी चेक की. उन्होंने बच्चों से भी भोजन के बारे में पूछा.