मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

MP BJP कार्यालय में संगठन की बैठक, वीडी शर्मा बोले- बैठकों से हासिल करेंगे 51 प्रतिशत वोट - BJP organization meeting before MP elections

By

Published : Dec 24, 2022, 5:26 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

भोपाल। चुनावी मोड में आ चुकी BJP में बैठकों का दौर जारी है. सत्ता संगठन की बैठकें लगातार चल रही हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma) ने कार्यालय में चल रही बैठकों को लेकर कहा की बीजेपी मिशन 2023 की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा आज हमारे मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी की जो हमारी आकांक्षी विधानसभाएं हैं. उनके जो प्रभारी हैं उनकी बैठक अभी संपन्न हुई है. लगातार पिछले कुछ समय से आकांक्षी विधानसभाओं की तैयारी की दृष्टि से जो प्रभारी हैं वो अलग-अलग विषयों पर तैयरियों में जुटे हैं. हमारी केंद्र सरकार की राज्य सरकार की योजनाएं जो गरीबों के जीवन बदलने के अभियान के तौर पर देश के अंदर काम कर रही है. उनको नीचे तक प्रभावी तोर पर ले जाना. संगठन काम की दृष्टि से संगठन काम में जो-जो बातें उन विधानसभाओं में काम के सुदृढ़िकरण को लेकर है. बूथ पर 51% वोट शेयर का जो हमने संकल्प लिया है. इन विधानसभाओं में 51% वोट शेयर कैसे आएगा. इस संकल्प पर भी भारतीय जनता पार्टी के हमारे सभी कार्यकर्ता लगातार काम कर रहे हैं. इस तरह से एक व्यापक रणनीति की तैयारी इन विधानसभाओं की आज की बैठक में एक रिवीजन है. मतलब ये बैठकें लगातार चलती है. इन बातों पर चर्चा बैठक में हुई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details