मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भिंड वायरल वीडियो

ETV Bharat / videos

Bhind Viral Video: युवक को महंगी पड़ी रंगदारी! कंडक्टर और यात्री पर उठाया हाथ तो बस स्टाफ ने सरेराह सिखाया सबक.. - कंडक्टर और यात्री पर उठाया हाथ

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 6:50 PM IST

भिंड। जिले के मेहगांव में एक बस सवार युवक को रंगदारी महंगी पड़ गई, दरअसल स्टॉपेज पर रुकते ही आरोपी युवक ने जब बस स्टाफ से मारपीट की तो स्थानीय बस स्टाफ ने मिलकर युवक की जमकर पिटाई कर दी. जानकारी के अनुसार ग्वालियर से भिंड जा रही यात्री बस में मेहगांव जाने के लिए एक युवक चढ़ा था, बस स्टाफ के लोगों ने बताया कि पहले तो रंगदारी में युवक ने किराया देने से मना कर दिया. बाबजूद इसके स्थानीय तौर पर विवाद ना बने, इसलिए उसे बस में सफर करने से नहीं रोका गया. लेकिन रास्ते में युवक अन्य यात्रियों से भी अभद्रता करने लगा और मेहगांव में देख लेने की धमकी देने लगा. इसके बाद जैसे ही बस मेहगांव पहुंची तो आरोपी ने उतरते ही उस एक यात्री और बस के कंडक्टर से मारपीट कर दी. फिर क्या था पीड़ित बस स्टाफ ने अपने अन्य सहयोगियों को मौके पर बुला लिया और रंगदारी कर रहे युवक को पकड़ कर जमकर पीटा. इस बीच मौके पर पहुंचे एक पुलिसकर्मी ने बीच बचाव करने का प्रयास भी किया, लेकिन आरोपी की बढ़ती अभद्रता से आक्रोशित लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा. हालांकि इस मामले में अब तक पुलिस के पास किसी तरह की शिकायत नहीं पहुची हैं, लेकिन पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details