मामूली विवाद के बीच अवैध हथियार से धमकी देते आरोपी CCTV में कैद, देखें VIDEO... - भिंड बदमाश ने अवैध हथियार के साथ धमकी दी
भिंड। जिले में अवैध कारोबार को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शहर कोतवाली के झांसी मोहल्ला में दो पक्षों में विवाद के दौरान एक गुट के लोगों ने अवैध हथियार के दम पर दूसरे पक्ष के लोगों को धमकाया. इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है(Bhind badmash threaten with illegal weapon). मामले के बाद फरियादी रामकुमार शिवहरे थाना पहुंचा और अनीश टेड़ा और इरफान नाम के आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST