आस्था या अंधविश्वास! अपने आप बजने लगा मंदिर में लगा घंटा, जुट रही श्रद्धालुओं की भीड़ - भिंड वायरल वीडियो
भिंड। चमत्कार को नमस्कार करना हमारे समाज का चलन हो गया है फिर चाहे यह विश्वास पर टिका हो या अंधविश्वास का आधार हो. कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों भिंड में दिखाई दिया. शहर के धर्मपुरी श्मशान के पास बने शिव मंदिर में अचानक भगवान के दरबार में लगा घंटा अपने आप हिलने लगा. पहले तो मंदिर में मौजूद पुजारी ने इसे नजर अंदाज कर दिया, लेकिन शांत वातावरण में भी घंटा करीब एक घंटे तक हिलता रहा तो पुजारी ने अन्य लोगों को बताया. कुछ ही देर में मंदिर परिसर में भीड़ एकत्रित हो गई और इसे चमत्कार मानते हुए लोग वहां भजन पूजन करने लगे. इसके बाद से लोगो का लगातार मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं.(Shind Shiv Mandir Viral Video)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST